Ayushman Card Download आयुष्मान कार्ड पीडीएफ प्रिंट और डाउनलोड करें

Ayushman Card Download करने के लिए अब एक नया सहायक पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल पर जाकर आप ayushman card download कर सकते हैं और अस्पताल में ₹5,00,000 तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड का प्रयोग करने के लिए आपके पास डाउनलोड और प्रिंट किया हुआ कार्ड होना अनिवार्य है जिसे आपको हॉस्पिटल में एडमिट होने के समय दिखाना होता है। इस लेख में हम आपको ayushman bharat card download और प्रिंट के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे:

Ayushmaan Card क्या है?

Ayushman card एक सरकारी कार्ड है, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किया जाता है। इस कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत लोगों को ₹5,00,000 तक का मुफ्त अस्पताल उपचार सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को ही आयुष्मान भारत योजना कहा जाता है। यह योजना सितंबर 2018 में लागू की गई थी। इसका उद्देश्य भारत के उन गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देना है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा जो ayushman card जारी किया जाता है, उसके माध्यम से पंजीकृत अस्पतालों में ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज पूरा होने के बाद, आयुष्मान भारत योजना की टीम आपको फोन करके यह सुनिश्चित करती है कि आपका इलाज सही से हुआ है या नहीं।

इस योजना के अंतर्गत Abha Health Card भी जारी किया जाता है, जिसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल रूप में सुरक्षित रहती है।

आधिकारिक वेबसाइट पोर्टलBeneficiary.nha.gov.inPmjay.gov.in
योजनाआयुष्मान भारत कार्ड
शुरुआतभारत सरकार
प्रबंधनNational Health Authority (Nha )

Ayushman Card Download कैसे करें?

यदि आपको Ayushman Card Download करना है, तो आप तीन तरीकों से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इन तीनों तरीकों के बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं।

1. NHA लाभार्थी पोर्टल द्वारा

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने हेतु आपको अधिकारिक beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बेनिफिशियरी विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर वेरीफाई कराकर लॉगिन करना होगा।
Ayushman Card Download  Steps
  • अपना आयुष्मान कार्ड खोजने के लिए अपना राज्य (State) और जिला (District) चुनना पड़ेगा।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर, फैमिली ID, या लोकेशन का नाम डालकर आप आयुष्मान कार्ड खोज सकते हैं। इनमें से कोई भी विकल्प चुनकर सर्च पर क्लिक करें।
  • आपकी दी गई जानकारी के अनुसार अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी आ जाएगी। परिवार के जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना हो, उसी के आगे दिए गए “download ayushman card” बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन करने के बाद आप मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर के द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • परिवार के जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है, उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें। सदस्य का कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब “डाउनलोड” बटन दबाकर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।
  • Ayushman bharat card download हो जाने के बाद आपको PMJAY ID और QR कोड मिलेगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप ₹5,00,000 तक का मुफ्त इलाज अस्पताल में करा सकते हैं।

2. Ayushmaan App  के जरिए से आयुष्मान का डाउनलोड करना

आयुष्मान एप के द्वारा ayushman card download pdf के रूप  में करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

  • अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलें और आयुष्मान मोबाइल एप सर्च करें, एप पर क्लिक्स करें और डावनलोड का बटन दबाएं।
  • आयुष्मान मोबाइल ऐप इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें, और आई डी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  • अबआपके सामने जो नया पेज खुलेगा उसमें लाभार्थी की खोज करने के लिए विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको अपने राज्य का नाम, फैमिली आईडी, और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सर्च का विकल्प दबाएँ।
  • अबआपके सामने आयुष्मान कार्ड की सूची खुल जाएगी।
  • सूची में परिवार के उन सदस्यों जिनका केवाईसी पूरा हो चुका है, यह कार्ड बन चुका है, उनके सामने Get Card के विकल्प को दबाएँ।
  • उसके बाद खुद को प्रमाणित करना होगा। प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड का विकल्प चुनें। आपके नंबर पर OTP   आएगा, इसको दिए गए स्थान पर दज करें और खुद को सत्यापित करें।
  • यदि परिवार के किसी सदस्य की केवाईसी पूरी नहीं हुई है, तो आप आधार कार्ड की मदद से केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए योग्य होंगे। अब आपके मोबाइल में आपका Ayushman card download pdf मिल जाएगा।

3. Digilocker  के माध्यम से

Digilocker के द्वारा ayushman card download करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पोर्टल पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें 
  • अब आपके सामने होमिगै खुलेगा और यहाँ आपको “सर्च डॉक्यूमेंट” विकल्प मिलेगा, इस विकल्प को दबाएँ।
ayushman card download through digilocker
  • यहाँ आप आयुष्मान भारत योजना सर्च करें
  • अब नए पेज पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेवा दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
  • इस नए पेज पर अपने राज्य का नाम और PMJAY ID डालें और “Get Document” के विकल्प को दबाएँ।
ayushman card download through digilocker
  • आपका आयुष्मान कार्ड आपके डिजीलॉकर प्रोफाइल में पहुँच गया है। आप “Issued Documents” सेक्शन से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप खुद से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आप नजदीकी CSC सेंटर जाकर सहायता ले सकते हैं। CSC पर आपके सभी दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे, और आपको आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड बनवाएं के लिए पात्रता 

आयुष्मान भारत योजना में भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों लाभार्थियों की पात्रता की सूची नीचे दी गई है।

ग्रामीण लाभार्थी:

  •  ऐसे परिवार जिनके घर की दीवारें और छत कच्ची हों तथा एक कमरे का घर हो।
  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क पुरुष न हो।
  • ऐसे परिवार जिनमें कोई एक विकलांग सदस्य हो।
  • SC/ST से संबंधित परिवार।
  • ऐसे परिवार जिनके पास कृषि योग्य भूमि न हो और जो शारीरिक श्रम से अपनी आय अर्जित करते हों।

शहरी लाभार्थी:

  •  घरेलू श्रमिक
  •  याचक (भीख मांगने वाले)
  •  कूड़ा बीनने वाले
  •  फेरी लगाने वाले, मोची, स्ट्रीट वेंडर
  •  राजमिस्त्री, निर्माण श्रमिक, प्लंबर, मजदूर, सुरक्षा गार्ड, चित्रकार, कुली
  •  स्वच्छता कर्मचारी, माली, सफाई कर्मचारी
  •  हस्तशिल्प श्रमिक, दर्जी, कारीगर, घरेलू सहायक
  • ड्राइवर, परिवहन कर्मी, कंडक्टर, ड्राइवरों के सहायक, रिक्शा चालक
  • दुकानदार, दुकानदार के सहायक, छोटे प्रतिष्ठानों में सहायक, वेटर, परिचारक
  • मैकेनिक, असेंबल करने वाले, इलेक्ट्रिशियन, मरम्मत कार्यकर्ता
  • धोबी, चौकीदार

आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवासीय पता
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आपकी पारिवारिक स् थिति को दर्शाने वाला एक दस्तावेज। 
Related Articles:
Ayushman Card Online ApplyNational Health Mission (NHM)
Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana (BMSSY)Ration Card e KYC Status Check

आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न।

1. आयुष्मान कार्ड क्या है?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसमें गरीब व्यक्तियों के इलाज के लिए एक कार्ड जारी किया जाता है – आयुष्मान कार्ड । इस कार्ड को दिखाकर व्यक्ति मुफ्त में इलाज करा सकता है।

2. आयुष्मान कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?

आयुष्मान कार्ड एक तरह का स्वास्थ्य बीमा है जिसमें कैशलेस इलाज किया जाता है। इस कार्ड के अंतर्गत भारत में बहुत सारे सरकारी और गैरसरकारी अस्पताल रजिस्टर्ड है। इन अस्पतालों में जाकर गरीब परिवार प्रतिवर्ष ₹5 लाख रुपये के इलाज का लाभ उठा सकता है।

3. आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, आधार कार्ड एप पर जाकर, यह डिजीलॉकर पोर्टल से आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

4. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in है। इस वेबसाइट पर जा कर ऊपर लेख में दिए गए सभी चरणों को पूरा कर के “download ayushman card” पर क्लिक करें तो आपका कार्ड downlaod हो जायगा ।

5. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आयु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास स्थान का पता, वर्तमान पारिवारिक स्थिति बताने वाला दस्तावेज इत्यादि।

Related blog posts